वाराणसी, नवम्बर 18 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। डीएवी पीजी कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग एवं ट्रेवल ऐंड टूरिज्म मैनेजमेंट के विद्यार्थियों के दल सोमवार को शैक्षणिक भ्रमण के लिए बिहार गया। बिहार के जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र मुंडेश्वरी देवी मंदिर एवं करमचट डैम के पास बादलगढ़ गांव में चेरो जनजाति के सामाजिक, राजनीतिक स्थितियों एवं उनके संरक्षण की व्यवस्था का अध्ययन किया। चेरो जनजाति के लोगों ने बताया कि उनके बच्चों के शैक्षणिक स्तर में सुधार हुआ है। इसके बावजूद बहुत से वयस्कों को मतदान का अधिकार अभी भी नहीं मिला है। बड़ी संख्या में महिलाओं ने घर में शौचालय न होने की समस्या बताई। वहां के बच्चों को अध्ययन एवं खाद्य सामग्री भी बांटी गई। शैक्षणिक भ्रमण में मुख्य रूप से विभागाध्यक्ष डॉ. ज़ियाउद्दीन, डॉ. हसन बानो, डॉ. नेहा चौधरी, डॉ. शशिकांत यादव, डॉ. ...