कोटद्वार, फरवरी 13 -- बलभद्रपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में विद्यालय स्तरीय वार्षिक खेल दिवस धूमधाम और उत्साहपूर्वक मनाया गया। छात्र-छात्राओं के रंगारंग कार्यक्रम तथा बाल ड्रिल व डबल्स लेजियम योगा की शानदार प्रस्तुति से प्रतियोगिता का आगाज किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य नितिन भाटिया, पर्यवेक्षिका सारिका रावत, खेल शिक्षक अजय व्यास, पवनीश चंदोला व रितु त्यागी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके बाद खेल प्रतियोगिताओं में नर्सरी से लेकर सातवीं कक्षा के छात्र छात्राओं के लिए फ्रोग एंड रैबिट रेस, रन फार पार्टनर, रेडी फॉर स्कूल, पिक द बॉल, ट्रेजर हंट, क्रेब रेस, कॉक एंड हैन रेस, थ्रीलेग्ड रेस, शेक रेस, वन राउंड रेस, टू राउंड रेस, रिले, शॉर्ट पुट थ्रो, लांग जंप आदि आयोजित की गई। जिसमें सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग...