वाराणसी, जून 4 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। डीएवी पीजी कॉलेज के रिटायर शिक्षकों और कर्मचारियों को कैशलेस उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी। मंगलवार को कॉलेज में आयोजित जर्नल लोकार्पण समारोह में प्रबंधक और प्राचार्य ने यह घोषणा की। बताया कि चुनिंदा अस्पतालों में कैशलेश इलाज की सुविधा कर्मचारियों को मिलेगी। कार्यक्रम में दौरान उर्दू विभाग से रिटायर विभागाध्यक्ष डॉ. हबीबुल्लाह को विदाई दी गई। मंगलवार को कॉलेज की यूजीसी से पीयर रिव्यूड रेफेर्ड मल्टीडिसिप्लीनरी रिसर्च जर्नल 'प्रभा के संयुक्तांक का लोकार्पण हुआ। प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव, कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल, उपाचार्य द्वय प्रो. संगीता जैन, प्रो. राहुल और प्रभा के संपादक डॉ. दीपक शर्मा ने जर्नल के 2023-24 के संयुक्तांक (7-8) का लोकार्पण किया। महाविद्यालय की ओर से प्रकाशित इस ज...