बोकारो, अगस्त 8 -- बोकारो। राखी के पावन पर्व के अवसर पर डीएवी सेक्टर-4 के बच्चों ने भाई-बहन के इस अटूट बंधन को और भी मजबूत और स्नेहिल बनाने हेतु स्वयं अपने हाथों से रंग बिरंगी, सुंदर-सुंदर राखियां तैयार की। स्वनिर्मित राखियांँ बनाने का उद्देश्य था भारत मां के वीर सपूतों, देश के सजग सिपहियों के प्रति अपने सम्मान , आदर, आत्मीयता और स्नेह से सिक्त भाव अभिव्यक्त करना। डीएवी सेक्टर-4 के बच्चे बड़े उत्साह से डीआईजी ऑफिस, सीआरपीएफ के जवानों से मिले और उन्हें राखी बांधकर उनके प्रति अपना आभार व्यक्त किया। सभी बच्चों ने मां भारती के पूजक फोर्स के सभी फौजियों को उनके त्याग,बलिदान और समर्पण के के लिए उनका आभार व्यक्त किया और देश रक्षा हेतु उनके योगदान को स्मरण किया। इस अवसर पर डीआईजी सीआरपीएफ श्री अमित कुमार सिंह ने कहा कि देश के वीर सैनिकों के प्रति...