हजारीबाग, नवम्बर 18 -- हजारीबाग,नगर प्रतिनिधि। स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग कनहरी के बच्चों ने डीएवी स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट कैंपस भुवनेश्वर, उड़ीसा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के डीएसबीएम जेनेसिस 2025 की प्रतियोगिता में तीन इवेंट में परचम लहराया। मूट कोर्ट की प्रतियोगिता में शीति भारद्वाज ने प्रथम स्थान , क्विज कंपटीशन में अंकित कुमार और वंश कुमार तिवारी ने सेकेंड रनर अप और एडी एमएडी शो में गुनगुन कुमारी , शिवानी कुमारी, अर्नव सिन्हा और सृष्टि ने सेकंड रनर का खिताब जीता। ज्ञात हो प्रतियोगिता में पूर्वी जोन के कुल 110 विद्यालयों और महाविद्यालयों ने भाग लिया था। बच्चों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ कुमार ने यह कहा कि यह युग कंप्टीशन का युग है। उन्होंने इस प्रतियोगिता के मेंटर इकोनॉमिक्स शिक्षक एन के राउत और स्मृति उपाध्याय को साधुवा...