रांची, दिसम्बर 15 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल में विद्यालय के पूर्व छात्र उमंग तापड़िया को चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल परीक्षा में पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य बी. शरण ने उन्हें शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मान दिया। उमंग तापड़िया ने प्राइस वॉटरहाउस कूपर्स से सीए फाइनल में सफलता हासिल की है। इस अवसर पर उन्होंने कॉमर्स के विद्यार्थियों से अनुभव साझा करते हुए कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए अनुशासन जरूरी है और अनावश्यक दोस्ती व समय की बर्बादी से बचना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों को मार्गदर्शक बताते हुए उनके सुझावों को गंभीरता से अपनाने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान उमंग तापड़िया ने 2025 एसओएफ ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। ...