रामगढ़, मार्च 11 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल गिद्दी के दो छात्रों को भारत सरकार और विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सत्र 2024-25 के लिए इंस्पायर अवार्ड से पुरस्कृत किया है। इसकी जानकारी विद्यालय के प्राचार्य मनप्रिय चटर्जी ने दी। प्राचार्य ने बताया गिद्दी डीएवी के 9वीं कक्षा के छात्र मनीष और 10वीं कक्षा के छात्र रमनदीप को पुरस्कृत किया गया है। दोनो छात्रों को 10-10 हजार रुपए की नगद राशि भी प्रदान किया गया। मनीष कुमार ने 'टेक्नोलॉजी बेस्ड ऑन सोशल एप्लिकेबिलिटि' और रमनदीप ने सिक्योरिटी अलर्ट ड्यूरिंग फॉग कंडीशंस' पर लेख से अपनी बौद्धिक प्रतिभा का परिचय दिया है। इसे लेकर गिद्दी डीएवी के शिक्षकों ने हर्ष जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...