हजारीबाग, अप्रैल 25 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग कैनरी हिल, हजारीबाग में अंग्रेजी के महान नाटककार विलियम शेक्सपियर की जयंती के अवसर पर छात्रों ने बुधवार को सुबह की असेंबली में द मर्चेंट ऑफ वेनिस का एक आकर्षक मंचन किया। स्कूल के रीडिंग क्लब द्वारा आयोजित इस प्रस्तुति ने अपने दमदार संवाद और पात्रों के प्रमाणिक चित्रण से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध कोर्टरूम दृश्य था जिसमें मयंक घोषाल ने शाइलॉक की आकर्षक भूमिका निभाई और आरना आरोही ने आत्मविश्वास से भरी और स्पष्ट पोर्शिया की भूमिका निभाई, हर्ष राज ओझा ने एंटोनियो की भूमिका निभाई। जबकि अधीरिक मलिक ने बैसैनियो की भूमिका निभाई। सहायक कलाकारों में नेरिसा के रूप में स्तुति प्रियम और ड्यूक ऑफ वेनिस के रूप में मृणाल मोहित स्व...