रामगढ़, जुलाई 1 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी डीएवी के छात्रों ने मंगलवार को डॉक्टर्स डे पर डॉक्टर्स को सम्मानित किया। विद्यालय के प्राचार्य मनप्रिय चटर्जी के नेतृत्व में छात्रों ने गिद्दी अस्पताल के डॉक्टर्स को सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ जेडआई खान, डॉ. संजू यादव, डॉ के. अनिल कुमार और डॉ उत्तम कुमार को सम्मानित किया। इसके बाद विद्यालय के प्राचार्य ने डॉक्टर्स के कार्य के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्राचार्य मनप्रिय चटर्जी, खेल शिक्षक उमाशंकर प्रसाद और वर्ग 11वीं और 12वीं के विज्ञान के छात्र उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...