गुमला, दिसम्बर 9 -- गुमला। डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के कक्षा 12वीं कला संकाय के 23 छात्रों ने हाल ही में झारखंड विधानसभा का शैक्षिक दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य छात्रों को विधानसभा के कार्यों और प्रक्रियाओं को करीब से समझने का अवसर प्रदान करना था। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. रमाकांत साहू ने बताया कि किताबी ज्ञान के साथ व्यावहारिक अनुभव भी महत्वपूर्ण है। छात्रों ने विधानसभा के विभिन्न सत्रों में भाग लिया और नियम, कार्यप्रणाली तथा अन्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।शिक्षक विवेक कुमार वर्मा और प्रिया कुमारी ने कहा कि इस दौरे से छात्रों को झारखंड विधानसभा की कार्यप्रणाली को समझने में मदद मिली। छात्रों ने इस अनुभव को रोमांचक और ज्ञानवर्द्धक बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...