कोडरमा, सितम्बर 29 -- कोडरमा। पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया के कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों ने कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन (केटीपीएस), डीवीसी का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरे का उद्देश्य छात्रों को औद्योगिक प्रबंधन और विद्युत उत्पादन की वास्तविक प्रक्रिया से परिचित कराना था। छात्रों ने पावर स्टेशन के विभिन्न विभागों का दौरा किया और कोयले तथा शौर्य ऊर्जा से बिजली उत्पादन की पूरी प्रक्रिया को देखा। बॉयलर, टरबाइन और जनरेटर जैसी महत्वपूर्ण इकाइयों का अवलोकन किया। डीजीएम (एम) श्री आलोक कुमार एवं परियोजना प्रमुख सहित अन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन में छात्रों ने विद्युत उत्पादन, तापीय ऊर्जा और पर्यावरण सुरक्षा तकनीकों के बारे में जानकारी प्राप्त की

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...