रामगढ़, दिसम्बर 19 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी डीएवी पब्लिक स्कूल में विद्यालय के छात्र- छात्राओं को गुरुवार को सीसीएल के प्रायोजित छात्रवृत्ति योजना सह लाल लाडली योजना के बारे जानकारी दी गई। अरगड्डा क्षेत्र के मानव संसाधन विकास पदाधिकारी मनीष कुमार अंबष्ट और उप प्रबंधक,गणित संकाय के ओमप्रकाश साव ने विद्यालय के कक्षा नव और दस के छात्रों योजना के बारे में जानकारी दिया। मनीष कुमारअंबष्ट ने विद्यालय के छात्र-छात्राओें को इस योजना के लिए होने वाले परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...