भभुआ, जनवरी 14 -- हरिद्वार के कटारिया स्टेडियम में अंडर- 17 वर्ग में दिल्ली को दी शिकस्त 52-54 किलोग्राम भार वर्ग में पदक जीतकर क्षेत्र का नाम किया रोशन (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। डीएवी पब्लिक स्कूल पुसौली का होनहार छात्र आसू बुनकर ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित डीएवी पब्लिक स्कूल्स की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया है। डीएवी स्कूल के लिए यह उपलब्धि गर्व और सम्मान का विषय बनकर सामने आई है। प्राचार्य जीवन सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता 6, 7 एवं 8 जनवरी 2026 को वंदना कटारिया स्टेडियम, हरिद्वार में संपन्न हुई, जिसमें देश के सभी राज्यों से चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया था। बताया जाता है कि इससे पूर्व पटना में आयोजित जोनल स्पोर्ट्स मीट में आसू बुनकर ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर क...