लोहरदगा, मई 13 -- लोहरदगा, संवाददाता। एमबी डीएवी स्कूल लोहरदगा का सीबीएसई दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। 10वीं के विद्यार्थी अश्विन शर्मा स्कूल के साथ जिला टापर बने हैं। 12वीं के विज्ञान संकाय में कुल 29 विद्यार्थी सम्मिलित हुए जिसमें अनम फिरदौस ने 88 फीसदी अंक अर्जित कर स्कूल में प्रथम, आलिया हसन ने 85.4 प्रतिशत के साथ द्वितीय तथा मोहम्मद आसिफ अंसारी ने 84.4 फीसदी अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। सची मेहता 84.2 प्रतिशत, प्राची आनंद 83.2 प्रतिशत, हुमायरा यासमीन 82.6, आकृति पंकज 81.8, समर्थ श्रीवास्तव 80.8 प्रतिशत, स्नेहा देवघरिया 80.6, सोम कुमार महतो 80.4 टापर्स में रहे। वाणिज्य संकाय में कल 21 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। जिसमें सौम्या सिंह ने 93 फीसदी अंक अर्जित कर स्कूल में प्रथम, पिंकी कुमारी ने 90.6 फ...