कोडरमा, दिसम्बर 5 -- कोडरमा। डीएवी पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया में 23 नवंबर को आयोजित विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2025 की लेवल-2 ऑनलाइन परीक्षा में विद्यालय के कक्षा 11वीं (विज्ञान) के मेधावी छात्र अरुणेश रंजन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है। विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने अरुणेश को जिले में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने और विद्यालय तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के लिए हार्दिक बधाई दी। डीएवी विद्यालय के अन्य छात्र जिन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया, उनमें कक्षा 11वीं के नेक आनंद, अतुल मोदी, कक्षा 6 की आराधना भारती, अनुष्का गुप्ता, ऋषभ कुमार, कुंदन राज, सुधांशु सिंह, आकांक्षा त्रिवेदी आदि के नाम शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...