देहरादून, सितम्बर 20 -- हरबंस कपूर मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से शनिवार को डीबीएस पीजी कालेज में एक राष्ट्र एक चुनाव पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान डीएवी कॉलेज बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा हिमानी पाल ने हासिल किया। द्वितीय स्थान देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी एलएलबी प्रथम वर्ष की छात्रा प्राची पांचल और तृतीय स्थान एमकेपी कॉलेज बीए तृतीय वर्ष की छात्रा गुरप्रीत भाटिया ने हासिल किया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, कैंट विधायक सविता कपूर, डीबीएस पीजी कॉलेज के प्राचार्य वीसी पांडे, हरबंस कपूर मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव डॉ. ओपी कुलश्रेष्ठ और अतुल कपूर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...