वाराणसी, फरवरी 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। डीएवी पीजी कॉलेज का युवा महोत्सव 'उड़ान-2025 इस बार नारी शक्ति को समर्पित रहेगा। आइक्यूएसी की तरफ से सांस्कृतिक समिति द्वारा तीन दिनों तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव का शुभारंभ शास्त्रीय गायिका पद्मश्री डॉ. सोमा घोष करेंगी। सितारवादक पं. देवब्रत मिश्रा समापन समारोह में प्रस्तुति देंगे। महोत्सव में 40 से अधिक स्पर्धाओं में लगभग 240 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल होंगे। इनमें छात्राओं की संख्या ज्यादा होगी। मंगलवार को डीएवी पीजी कॉलेज में आयोजित प्रेसवार्ता में महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने ने यह जानकारी दी। प्रो. मिश्रीलाल ने बताया की महाविद्यालय में पूरे एक पखवाड़े तक नारी शक्ति को समर्पित आयोजन होंगे, जिनका प्रारंभ युवा महोत्सव के आगाज के साथ होगा। त्रिदिवसीय महोत्सव की शुर...