देवघर, फरवरी 24 -- गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल कास्टर टाउन देवघर में सोमवार को आर्य समाज के संस्थापक व प्रसिद्ध संन्यासी,तपस्वी एवं देशभक्त स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती मनाई गई। मौके पर प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह, सभी शिक्षक एवं सभी बच्चों ने स्वामी दयानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। उसके बाद प्राचार्य, शिक्षक एवं बच्चों ने सामूहिक रूप से वैदिक हवन यज्ञ कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती न केवल आर्य समाज के संस्थापक थे। बल्कि वे देशभक्त होने के साथ-साथ महान चिंतक और समाज-सुधारक भी थे। जाति प्रथा, छुआ छूत,अंध विश्वास,मूर्ति पूजा, बहुदेववाद,अवतारवाद,पशुबलि, तंत्र-मंत्र और झूठे कर्मकांडों के खिलाफ आवाज उठाई तथा वेदों का प्रमाण दिया। स्वामीजी के...