देवघर, जून 21 -- देवघर,प्रतिनिधि। गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल कास्टर टाउन देवघर में शनिवार को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। प्रातः कालीन सभा में खेल शिक्षिका सूचिव्रता पाणिग्राही एवं विज्ञान शिक्षिका सारिका कुमारी द्वारा शिक्षकों एवं बच्चों को ऊं के उच्चारण के साथ योगाभ्यास, कपालभाति,भस्त्रिका,अनुलोम विलोम प्राणायाम,हलासन,वज्रासन, शीर्षासन, धनुरासन और भूजंगासन आदि का योगाभ्यास करवाया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं में संजीवनी सतपथी,साक्षी कुमारी,आकृति कुमारी,अभिनव सिंह,अनूप कुमार एवं अभीप्सा सिंह ने भी विभिन्न आसनों को सुंदरतम तरीके से बच्चों के बीच प्रस्तुत किया। शारीरिक शिक्षिका ने कहा कि योग व्यायाम की इस पद्धति से शरीर और मस्तिष्क की एकाग्रता तथा पवित्रता सदैव स्थिर रहती है। विद्यालय के प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह ...