चतरा, जुलाई 31 -- टंडवा निज प्रतिनिधि डीएवी एनटीपीसी, नॉर्थ कर्णपुरा टंडवा ने डीएवी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन कर 83 पदक जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया है। बुधवार को आयोजित समारोह में स्कूल के प्राचार्य ने पदक विजेताओं को सम्मानित किया है। बताया गया कि डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी, नॉर्थ कर्णपुरा, टंडवा में क्लस्टर लेवल पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में पदक और ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ियों को प्राचार्य पुष्पा कुमार झा ने सम्मानित किया। खेल प्रशिक्षक ने बताया कि डीएवी के रांची स्थित विभिन्न विद्यालयों में आयोजित खो - खो, भाला फेंक, गोला फेंक, रस्सी कूद, चक्का फेंक, जूडो, कराटे, बॉक्सिंग एवं दौड़ प्रतियोगिता में डीएवी टंडवा के सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें प्रतिभागियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए विभिन्न स्पर्धाओं में ...