बोकारो, दिसम्बर 22 -- कथारा, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका विषय था लिंग आधारित हिंसा। कार्यशाला की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं गायत्री मंत्र के साथ की गई। पोक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा एवं लैंगिक समानता के ऊपर चर्चा की गई। यहां विद्यार्थियों को विशेष रूप से शामिल किया गया। इसका उद्देश्य बच्चों को सुरक्षित एवं सतर्क रहने के लिए प्रेरित करना था। वरीय शिक्षक नागेंद्र प्रसाद एवं रेखा कुमारी ने पोक्सो एक्ट के विषय में जानकारी प्रदान की। तत्पश्चात सीसीए समन्वयक जितेंद्र दुबे एवं शिक्षिका आराधना ने घरेलू हिंसा के विषय में विद्यार्थियों को जागरूक किया। वरीय शिक्षक डॉ आरएस मिश्रा ने लैंगिक समानता के विषय में विद्यार्थियों को जागरूक किया एवं कहा कि देश तथा समाज के विकास के लिए लैंगिक समानता अत्यंत आवश्यक है...