बोकारो, नवम्बर 4 -- डीएवी कथारा ने अपने होनहारों को किया सम्मानित कथारा, प्रतिनिधि। मंगलवार को डीएवी कथारा की प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में विद्यालय के होनहार तथा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय एवं शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से वीरगाथा परियोजना का संचालन वर्ष 2021 से किया जा रहा है। इसका उद्देश्य छात्र-छात्राओं में वीरता पुरस्कार प्राप्त विजेताओं के प्रति सम्मान एवं जानकारी बढ़ाना है। इस वर्ष वीरगाथा 5.0 का आयोजन किया जा रहा है। इसमें तीसरी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थी निबंध, भाषण, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं। विद्यार्थियों ने इसके अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया जिनमें से चार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इनमें व...