बोकारो, सितम्बर 27 -- कथारा, प्रतिनिधि। डीएवी कथारा के प्रांगण में शुक्रवार को डीएवी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता 2024 में स्वर्ण पदक पाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्राचार्य सह क्लस्टर फाइव के प्रभारी डॉ जीएन खान ने डीएवी प्रबंधनकर्तृ समिति नई दिल्ली द्वारा प्रदत्त 5100 रुपये की छात्रवृत्ति चेक के रूप में प्रदान किया। 12 विद्यार्थियों ने इस छात्रवृत्ति को पाने का गौरव प्राप्त किया। वॉलीबॉल में समीर हसन, अबुजर फैजी, आमिर हमजा, मुकेश यादव, हरप्रीत सिंह, राजवीर यादव, विराट यादव, प्रिंस यादव, बादल कुमार, अधर्व दास तथा क्रिकेट में ईशा कुमारी एवं पूजा कुमारी ने छात्रवृत्ति प्राप्त की। प्राचार्य ने विद्यार्थियों एवं शारीरिक शिक्षकों को उनकी इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी। आशीर्वचन में कहा कि गत वर्ष नई दिल्ली में आयोजित खेलों के इस...