रांची, मई 6 -- खलारी, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल खलारी और डॉन बॉस्को एकेडमी मैकलुस्कीगंज में मंगलवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। दोनों ही स्कूलों के विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया। सभी छात्रों ने एक साथ नशा न करने की शपथ ली और अपने जीवन में स्वस्थ आदतों को अपनाने का दृढ़ संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान ब्रह्माकुमारी ममता बहन ने विद्यार्थियों को मेडिटेशन कराया। उन्होंने मन को स्थिर और शांत रखने के महत्व पर प्रकाश डाला और विभिन्न ध्यान तकनीकों का अभ्यास कराया, जिससे विद्यार्थी तनावमुक्त और एकाग्रचित्त रह सकें। ममता बहन ने ...