अंबेडकर नगर, दिसम्बर 19 -- टांडा, संवाददाता। वाराणसी में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में डीएवी एकेडमी ने जल संरक्षण एवं प्रबंधन विषय पर आधारित अपने अभिनव प्रोजेक्ट के माध्यम से द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस प्रदर्शनी में राज्य भर के विभिन्न विद्यालयों ने प्रतिभाग किया, जहां डीएवी एकेडमी के छात्रों द्वारा जल संकट के समाधान, वर्षा जल संचयन तथा जल के विवेकपूर्ण प्रबंधन पर तैयार मॉडल को निर्णायक मंडल ने विशेष रूप से सराहा। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या रुचि अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की रचनात्मकता, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और हमारे छात्रों ने इस विषय को अत्यंत...