गोड्डा, मई 14 -- महागामा। महागामा प्रखंड अंतर्गत डीएवी ऊर्जा नगर में 10वीं के दूसरे स्थान पर रहे वैभव कुमार अपनी इस सफलता का श्रेय नियमित अध्ययन, स्कूल के शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन, और अभिभावकों की सतत निगरानी और प्रेरणा को देते हैं। वैभव ने बताया कि उन्होंने पढ़ाई को लेकर कभी भी समझौता नहीं किया। प्रतिदिन एक निश्चित समय पर अध्ययन करते थे और कठिन विषयों में शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने में कभी संकोच नहीं किया। भविष्य की योजना के बारे में पूछे जाने पर वैभव ने कहा कि वे डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं और इसके लिए उन्होंने अभी से ही नीट परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। वैभव की इस उपलब्धि से उनके उनके बडे चाचा अवकाश प्राप्त प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय कुमार राजेश,जीएम यूनियन बैंक कुमार अमरेश समेत परिवार, स्कूल प्रबंधने खुशी जाहिर की है।

हि...