बोकारो, जुलाई 12 -- डीएवी इस्पात सेक्टर 8बी में नर्सरी से कक्षा 2 तक के अपने सबसे छोटे विद्यार्थियों के साथ फैशन शो का आयोजन किया। मासूमियत और उत्साह से भरपूर इस कार्यक्रम ने अभिभावकों, शिक्षकों और मेहमानों को समान रूप से मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसमें नन्हे-मुन्नों की रचनात्मक भावना और उभरते आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया गया। रचनात्मकता न केवल वेशभूषा में, जिनमें से कई अभिभावकों द्वारा प्यार से तैयार की गई थीं, बल्कि बच्चों की मनमोहक चाल और भाव-भंगिमाओं में भी स्पष्ट दिखाई दे रही थी। कार्यक्रम में विद्यालय प्रभारी मौसमी मलिक ने फैशन शो की सफलता पर अपार प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर शिक्षक प्रशांत कुमार,पीयूष झा, सुबोध कुमार,धनंजय कुमार,भावना घाले ,पूनम कुमारी, अंकिता कुमारी, आशा, श्वेता नाग ,पुतुल कुमारी,ज्योत्स्ना कुमारी, काजल कुमारी, हर्ष...