बोकारो, मई 15 -- डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल 8बी का सीबीएसई 12वीं कक्षा की परीक्षा में विज्ञान, वाणिज्य व कला संकाय में शत प्रतिशत परिणाम रहा। विज्ञान संकाय में हरिओम पांडे ने 90%, शिवम कुमार सिंह ने 89%, नीतीश कुमार ने 88% अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। वाणिज्य संकाय में अंकित कुमार सिंह ने 94 प्रतिशत, आशिया मुमताज ने 91% और श्वेता कुमारी में 89% अंकों के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कला संकाय में यमुना हंसदा ने 93%, अंजली कुमारी ने 92%, पायल कुमारी ने 90% अंक प्राप्त कर एक मानक स्थापित किया। 12 वीं कक्षा की परीक्षा में स्कूल से 172 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। इस उपलब्धि के लिए बीएसएल शिक्षा विभाग की महाप्रबंधक नीलम मिश्रा व स्कूल के प्रचार्य उत्तम कुमार राय ने टॉपर छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया और उनका मनोबल ब...