बोकारो, जुलाई 5 -- वन महोत्सव के अवसर पर डीएवी इस्पात विद्यालय 2 सी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीएसएल के निदेशक प्रभारी बी के तिवारी शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि में अधिशासी निदेशक संकार्य चितरंजन महापात्रा,अधिशासी निदेशक मानव संसाधन राजश्री बनर्जी,अधिशासी निदेशक सामग्री प्रबंधन चितरंजन मिश्रा , अधिशासी निदेशक खदान विकास मानवती, मुख्य महा प्रबंधक लक्ष्मी दास, बीजीएच के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विभूति करुणामय, मुख्य महाप्रबंधक नीता बा, महाप्रबंधक मानव संसाधन मीनम मिश्रा शामिल रहे। इस अवसर पर विद्यालय ने कक्षा 11 - 12 के नए सत्र 2025 - 27 का शुभारंभ कक्षा 11 के छात्रों का स्वागत कर किया। इस कार्यक्रम की शुरूआत स्वागत गान व डीएवी गान के साथ हुआ। विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण कुमार ने सभी अतिथियों वं कक्षा 11 ...