बोकारो, मई 1 -- डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल 8 बी में दयानंद हाउस द्वारा पृथ्वी दिवस के अवसर पर धरा संरक्षण सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कक्षा 3 के बच्चों ने विद्यालय के प्राचार्य उत्तम कुमार राय को पौधा देकर कार्यक्रम का प्रारंभ किया। बच्चों ने धरा संरक्षण पर भाषण, कविता , श्लोक, सुविचार, पोस्टर मेकिंग आदि प्रस्तुत किए। प्राचार्य ने बच्चों द्वारा पौधा रोपण कर बताया कि धरा संरक्षण के कई लाभ होते हैं। ये लाभ मानव स्वास्थ्य, पर्यावरण और आर्थिक विकास को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। इस विशेष धरा संरक्षण सप्ताह को सफल बनाने में दयानंद हाउस के सभी शिक्षकों में पूर्णिमा सिंह, श्वेता, मनीषा अभिषेक, कंचन, शिखा , हर्षिता , पीयूष झा,सोहित चौधरी , कुमारजीत व प्रशांत का योगदान सराहनीय रहा।

हिंदी हिन्दु...