बोकारो, जनवरी 31 -- डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर 8बी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर गुरूवार को विद्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रधानाचार्य व सभी शिक्षकों ने पुष्प अर्पित कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाषण व सुविचार प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार राय ने बच्चों को महात्मा गांधी की उपलब्धियों से अवगत कराते हुए बताया किस प्रकार अपने सत्य और अहिंसा के दम पर महात्मा गांधी ने अपना सर्वस्व बलिदान कर देश को आजादी दिलाई। इस देश के लिए अपने प्राण भी त्याग दिए। उन्होंने शहादत दिवस का महत्व समझाया व महात्मा गांधी के द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया। कार्यक्रम के अंत में शहादत दिवस पर विद्यालय के सभी छात्र-छ...