पटना, फरवरी 24 -- डीएवी पब्लिक स्कूल आईजीआईएमएस के प्रांगण में विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में विज्ञान प्रश्नोत्तरी आयोजित हुई। अंतर सदन प्रतियोगिता में सभी सदन की प्रस्तुति एक से बढ़कर एक रही। प्रथम पाली में कक्षा 3 और 4 के बच्चे और दूसरी पाली में कक्षा 5 ,6 तथा 7 के छात्र -छात्राओं ने भाग लिया। रैपिड फायर राउंड में विद्यालय की प्राचार्या सविता सिन्हा ने प्रश्न पूछे, जिसमें प्रतिभागियों ने पूरी तन्मयता से उत्तर दिया। प्राचार्या ने बताया कि बच्चे इस तरह की गतिविधियों के कारण पाठ की तैयारी पूरी कर पाते हैं। पब्लिक प्रश्नोत्तरी में हर प्रश्न के उत्तर पर बच्चों को प्राचार्या की ओर से टॉफियां दी जा रही थी। सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...