देहरादून, अगस्त 25 -- विधायक खजानदास ने सोमवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास सभा समिति डीएल रोड द्वारा अंबेडकर धर्मशाला एवं मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में क्रीड़ा एवं शैक्षणिक हॉल निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर विधायक खजान दास ने समिति के कार्यों की सराहना की और क्रीड़ा एवं शैक्षणिक हॉल के निर्माण से आसपास के निवासियों और युवाओं को लाभ मिलने की उम्मीद जताई। समिति अध्यक्ष उमेश कुमार, महासचिव देवेंद्र कुमार सिट्टू ने बताया कि समिति निरंतर उपेक्षित समाज के उत्थान के लिए प्रयासरत है और लगातार जनहित से जुड़े कार्यों को करता रहता है। मौके पर कोषाध्यक्ष कपिल कुमार, भाजपा करनपुर मंडल अध्यक्ष राहुल लारा, भाजपा महानगर प्रवक्ता उमा नरेश तिवारी, महेश पाल, रवि गोलू मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...