नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- राजधानी लखनऊ में ट्रांसपोर्ट नगर आरटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों के ट्रांसफर आदि का काम ठेके पर करने वाली निजी कंपनी के कर्मचारियों और दलालों की साठगांठ का खुलासा हुआ है। एक कर्मचारी के व्हाट्सएप चैटिंग की जांच में डीएल बनाने के लिए 4000 रुपये मांगे जाने का जिक्र मिला। एक अन्य को कहा गया कि एक जनवरी से पहले डीएल बना लो नहीं तो 10,000 रुपये का खर्चा आएगा। आरटीओ में डीएल, वाहन ट्रांसफर सिल्वर टच ठेके पर देख रही है। आरटीओ को शिकायत मिली कि कंपनी के चार कर्मचारी दलालों से मिलीभगत कर रहे हैं। चारों के मोबाइल फोन की जांच की गई। कपिल दीप के व्हाट्सएप चैट से साठगांठ का खुलासा हुआ। इस दौरान एक महिलाकर्मी के मोबाइल फोन की जांच होने लगी तो वह रोने लगी। आरोप है कि उसके पर्सनल फोटो देखने के कारण ऐसा हुआ। यह भी पढ़ें- यूपी ...