अल्मोड़ा, मई 4 -- नगर के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में रविवार को हुए सद्भावना क्रिकेट मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम ने पत्रकार इलेवन को मायूस कर दिया। बारिश से प्रभावित मैच में डीएम इलेवन को 12 रन से जीत मिली। पत्रकार इलवेन के कप्तान मुकेश सक्टा और डीएम इलेवन के सागर बिष्ट को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। सद्भावना क्रिकेट मुकाबले को लेकर प्रशासन, पुलिस और पत्रकारों में उत्साह रहा। टॉस पत्रकार इलेवन ने जीता और बल्लेबाजी का फैसला लिया। पत्रकार इलेवन के कप्तान मुकेश सक्टा के नाबाद 50 और उपकप्तान संतोष बिष्ट के 12 रन की मदद से टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। राहित कार्की ने 10 और वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर द्विवेदी ने नौ रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएम इलेवन शुरुआत से ही लड़खड़ा गई, लेकिन सा...