कानपुर, नवम्बर 13 -- कार्यशाला छात्र-छात्राओं को कार्यशाला में जागरूक किया ट्रैफिक पुलिस ने दो स्कूलों में नियमों की जानकारी दी कानपुर, प्रमुख संवाददाता। यातायात माह के तहत गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस ने दो स्कूलों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यशाला की। प्रभारी टीआई आरके मिश्र ने बच्चों से कहा कि नियमों का पालन तो करें ही, साथ ही वाहन की स्टेयरिंग संभालने के पहले डीएल को जेब में रख लें। वाहन की ब्रेक और टायरों की हवा भी चेक कर लें क्योंकि इन खामियों की वजह से भी हादसे होते हैं। कार्यशाला घाटमपुर इलाके के दो स्कूलों में हुई। ट्रैफिक पुलिस ने सुगम यातायात प्रबन्धन, आपातकालीन देखभाल, गुड सेमेरिटन(घायलों की मदद करने वाला) की जानकारी दी । छात्र-छात्राओं को यातायात संकेतांक, गोल्डेन ऑवर में समय पर अस्पताल भर्ती कराना, पीली, स...