रामपुर, मई 2 -- हिन्दुस्तान की खबर का बड़ा असर हुआ। सप्ताह भर से परिवहन आयुक्त के आदेशों को दबाए बैठे एआरटीओ मामला सुर्खियों में आने के बाद बकायदा आदेश जारी कर दिया है। अब डीएल के लिए प्रत्येक आवेदक को एआरटीओ कार्यालय में औपचारिकाएं पूरी कराने के बाद वैश्विक स्तर के ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर टेस्ट देना होगा, इसके बाद ही लाइसेंस जारी किया जाएगा। संभागीय परिवहन विभाग कार्यालय परिसर में लाइसेंस बनवाने वाले चालकों का अभी मैनुअल ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर टेस्ट होता है। वहीं, कई अप्रशिक्षित लोगों के भी लाइसेंस बन जाते हैं। ये कई बार दुर्घटना का कारण बनते हैं। इस खामी को दूर करने के लिए कुछ माह पहले परिवहन मुख्यालय ने जिले में स्वचालित ड्राइविंग टेस्टिंग सेंटर बनवाने का निर्देश दिया था। ट्रैक बनाने से लेकर उसके संचालन की जिम्मेदारी निजी कंपन...