बस्ती, नवम्बर 29 -- बस्ती। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय डीएलसीसी प्रशिक्षण कार्यशाला में जनपद बस्ती की टीम ने बढ़िया प्रदर्शन किया। बस्ती जिले की टीम में आशीष श्रीवास्तव, राकेश पांडेय, अजय श्रीवास्तव, रामगोपाल पाठक, हेमंत मिश्रा, संदीप वर्मा, समर बहादुर, अर्जुन सिंह, राजेश कुमार चौधरी तथा प्रमोद कुमार शामिल रहे। परिषदीय विद्यालयों और पीएम श्री विद्यालयों में बच्चों में कंप्यूटर शिक्षा तथा सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) के प्रति रुचि विकसित करने के लिए जिले में पूर्व में भी कई प्रशिक्षण आयोजित किए गए हैं। इसी क्रम में इस कार्यशाला में प्रत्येक जनपद ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अपने कार्यों और नवाचारों को प्रदर्शित किया। सभी प्रतिभागियों को संस्थान ने प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरित किया। सहायक श...