धनबाद, अप्रैल 13 -- धनबाद, विशेष संवाददाता जिलास्तरीय तकनीकी समिति (डीएलटीसी) की बैठक में सरकारी योजना के संचालन मद में होने वाले खर्च पर मंथन किया गया। समाहरणालय सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता एडीएम विधि-व्यवस्था पीयूष कुमार ने की। बैठक में चर्चा की गई कि बढ़ती महंगाई के कारण खेती-किसानी के साथ-साथ पशुपालन तथा अन्य कार्यों के संचालन लागत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसके लिए जरूरी है कि सबंधित विभाग संभावित लागत का प्रस्ताव तैयार करें। एडीएम ने कहा कि संभावित लागत तैयार करने में स्केल ऑफ फाइनेंस का ध्यान रखा जाना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि मजदूरी, बीज, फर्टिलाइजर, उपकरण, उपस्कर, चारा इत्यादि के मूल्य में वृद्धि का प्रभाव पड़ा है। एडीएम ने कहा कि कृषि विभाग के धान, मक्का, अरहर, गेहूं, चना, सरसों, आलू की खेती में होने वाले खर्च का आकल...