पिथौरागढ़, अगस्त 30 -- पिथौरागढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की तैनाती हो गई है। सिविल जज (सीडि) व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मंजू देवी ने बताया कि कानूनी सहायता रक्षा परामर्श कार्यालय के लिए एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति को बीते 12 अगस्त को विज्ञप्ति जारी की गई। 25 अगस्त को साक्षात्कार हुआ। जिसके बाद उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल से प्राप्त निर्देशानुसार किशन सिंह बोहरा पुत्र सुरेंद्र सिंह बोहरा की उक्त पद के लिए नियुक्ति की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...