भभुआ, जून 16 -- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से श्रीमती उदासी देवी प्लस टू स्कूल में शुरू कराई गई है द्वितीय सत्र की परीक्षा सरकारी एवं गैर सरकारी पांच संस्थाओं के परीक्षार्थी हुए परीक्षा में शामिल परीक्षा केंद्र पर अधिकारी एवं कर्मी तैनात, जांच के बाद कराया गया प्रवेश (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर शहर के श्रीमती उदासी देवी प्लस टू स्कूल में सोमवार से डीएलएड द्वितीय सत्र के परीक्षार्थियों की परीक्षा शुरू कराई गई। दो पालियों में परीक्षा ली गई। परीक्षा के पहले ही दिन 38 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। स्कूल प्रशासन ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा में 308 परीक्षार्थियों को भाग लेना था। लेकिन, 294 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लिए और 14 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जबकि दूसरी पाली की...