खगडि़या, जनवरी 9 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा यानि डीएलएड पाठयक्रम के सत्र 2026-28 में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा की ऑनलाइन फार्म भरने की तिथि नौ जनवरी 2026 तक है। इससे पहले गत 24 दिसंबर तक ही फार्म भरने का समय दिया गया था। इधर तिथि विस्तारित किए जाने से स्टूडेंटस को राहत हुई है। राजस्व शिविर का आयोजन आज, तैयारी की गई पूरी खगड़िया, एक प्रतिनिधि जिले के चौथम प्रखंड में आगामी 9 जनवरी को राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर सीओ रवि राज ने गुरुवार को बताया कि अंचल कार्यालय परिसर में शिविर का आयोजन होगा। शिविर में मौजावार अलग-अलग काउंटर होंगे। जहां संबंधित मौजे के आवेदक अपना आवेदन जमा करेंगे। इसकी सफलता को लेकर ज़ोर शोर से प्रचार किया जा रहा है। दूसरी ओर आगामी 10 जनवरी ...