देहरादून, जुलाई 8 -- वन विकास निगम में तैनात प्रभागीय लौगिंग प्रबंधक(डीएलएम) आन सिंह कांदली को डॉक्टरेट की मानध उपाधि दी जाएगी। विश्व मानवााधिकार संरक्षण आयोग की ओर से पर्यावरण व वन्यजीव संरक्षण के लिए ये सम्मान उन्हें 31 जुलाई को दिया जाएगा। आन सिंह कांदली ने वन विभाग में रहते हुए भी पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण के लिए काफी काम किया है। बाद में वन निगम में प्रतिनियुक्ति पर आने के बाद भी उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयास जारी रखे। कांदली ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड ह्यूमन राइट प्रोटेक्टशन कमीशन की ओर से हर साल विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ काम करने वालों को ये उपाधि दी जाती है। जिसके लिए इस साल उत्तराखंड से उन्हें चुना गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...