गाज़ियाबाद, अगस्त 31 -- लोनी। डीएलएफ, अंकुर विहार में नगर पालिका चेयरमैन ने रविवार को पौने तीन करोड़ रुपये के विकास कार्य का शुभारंभ किया। इससे लोगों में हर्ष का माहौल रहा। नगर पालिका की अध्यक्ष रंजीता धामा ने डीएलएफ और राम पार्क क्षेत्र में लोगों की समस्याएं सुनकर जल्द ही समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया। चेयरमैन ने कहा कि लोनी के प्रत्येक वार्ड में बिना भेदभाव के विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसके बाद चेयरमैन ने राम पार्क विस्तार में लोगों की समस्याएं सुनकर जल्द ही समाधान कराने की बात कही। इसके बाद चेयरमैन इलायचीपुर स्थित गणेश पंडाल में पहुंचीं और गणेश पूजा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...