गाज़ियाबाद, अप्रैल 6 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। भोपुरा की डीएलएफ कॉलोनी में एक माह से लंबे समय से लगातार दूषित पानी की सप्लाई हो रही है। इससे कॉलोनी में 300 से अधिक घरों में रहने वाले लोग परेशान हैं। आरोप है कि शिकायत करने पर अधिकारी आश्वासन देते हैं, लेकिन समस्या का समधाना नहीं किया जा रहा है। डीएलएफ कॉलोनी में दो हजार से अधिक लोग रहते हैं। स्थानीय निवासी मनोज कुमार ने बताया कि कॉलोनी में एक माह से गंदा व बदबूदार पानी सप्लाई किया जा रहा है। कॉलोनी के निवासी रिजवान ने बताया कि सीवर और पानी की पाइप लाइन दोनों लीक है, जिससे पानी में गंदगी और दुर्गंध आती है। इससे लोगों को बाहर से बोतल बदं पानी खरीदना पड़ रहा है, जिससे लोगों की जेब पर अतिरिक्त भर पड़ रहा है। इससे कॉलोनी में 300 से अधिक घर प्रभावित है। अब्बास अली ने बताया कि नगर निगम में शिका...