नई दिल्ली, जून 12 -- रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ जल्द ही गुरुग्राम में अपना नया शानदार रिहायशी प्रोजेक्ट "प्रिवाना नॉर्थ" लॉन्च करने वाली है। इस प्रोजेक्ट को लेकर देश के अमीर निवेशकों (HNI) और विदेश में रहने वाले भारतीयों (NRI) में काफी उत्साह है। गुरुग्राम अब लग्जरी और सुपर-लग्जरी घरों का हब बन गया है। गोदरेज प्रॉपर्टीज, ओबेरॉय रियल्टी, शापूरजी पालोनजी जैसी बड़ी कंपनियां भी अब गुरुग्राम पर ध्यान दे रही हैं। खासकर गोल्फ कोर्स रोड, SPR और द्वारका एक्सप्रेसवे जैसे इलाकों में इनका जोर है।प्रोजेक्ट की खास बातें मनीकंट्रोल के मुताबिक यह प्रोजेक्ट गुरुग्राम के सेक्टर 76 और 77 में बनेगा। यह इलाका दक्षिणी पेरिफेरल रोड (SPR), द्वारका एक्सप्रेसवे और HN-48 के जंक्शन पर स्थित है। इसमें 1,100 से ज्यादा बेहद शानदार फ्लैट होंगे। हर फ्लैट की कीमत कम से कम 9...