लखनऊ, अक्टूबर 29 -- मोहनलालगंज। संवाददाता मोहनलालगंज की पॉश कालोनी डीएलएफ गार्डेन सिटी में चोरों ने मंगलवार की रात एक और बंद पड़े मकान के दरवाजे का लॉक तोड़कर उसमें रखे सामान को चुरा ले गए। आसपास के लोगों ने सुबह घर के बाहर सामान बिखरा देखा तो चोरी होने का पता चला। पुलिस ने फोन पर मकान मालिक को सूचना दी। डॉग स्क्वायड तथा फील्ड यूनिट ने मौके से साक्ष्य जुटाए। डीएलएफ गार्डेन सिटी के डी-18 के मालिक पुनीत खुराना वर्तमान समय में दिल्ली में रह रहे है। जबकि उनका परिवार पुणे में है। यहां के मकान में ताला बंद है। बुधवार को मकान के आस-पास रहने वाले लोगों ने घर का दरवाजा खुला हुआ देखा तथा सीसीटीवी कैमरा व अन्य सामान घर के बाहर पड़ा हुआ था। जिस पर लोगों ने मोहनलालगंज पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब घर में दाखिल हुई तो सामान बिखरा पड़ा हुआ था। पुलिस ने मौ...