नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। साहिबाबाद की डीएलएफ कॉलोनी के ए-ब्लॉक में मंगलवार को भागवत कथा की शुरुआत हुई, जिसका कार्यभार महिलाओं द्वारा संभाला गया। कथा प्रवक्ता आचार्य कृष्ण मुकेश महाराज के मुखर बिंदु से पिछले आठ सालों से लगातार भागवत कथा की जा रही है। इस साल भी सैकड़ों भक्तों ने कथा में प्रतिभाग किया। आयोजक आशा रावत ने बताया कि कॉलोनी के लोग हर साल कथा का आयोजन करते हैं। इस बार कलश यात्रा से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद कथा और हवन हुआ। इस मौके पर चंदा नेगी, हेमा रावत, शिखा अग्रवाल, अंजना, कुसुम, राजेश्वरी, आशा और ललिता कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...