फरीदाबाद, दिसम्बर 16 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और दिल्ली के द एशिया फाउंडेशन द्वारा फाउंडेशन फॉर एमएसएमई क्लस्टर के सहयोग से एसोसिएशन कार्यालय में साइबर सिक्योरिटी पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य उद्योगपतियों और उद्यमियों को साइबर अपराधों से सतर्क करना ओर उनसे बचाव के उपायों की जानकारी देना रहा। एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राम अग्रवाल ने बताया कि साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता बहुत जरूरी है, तभी लोग इससे बच सकते है। कार्यक्रम का संचालन महासचिव अभय बजाज ने किया। फाउंडेशन के विशेषज्ञ ऋषि राम ने साइबर क्राइम के विभिन्न तरीकों की विस्तार से जानकारी साझा की। उन्होंने ऑनलाइन फ्रॉड, फिशिंग, फर्जी कॉल और लिंक के माध्यम से होने वाले धोखाधड़ी के मामलों की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी सं...