फरीदाबाद, नवम्बर 10 -- फरीदाबाद। अपराध शाखा डीएलएफ टीम ने पुलिस चौकी नवीन नगर के क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में हथियार उपलब्ध करवाने वाले आरोपी संतोष व सागर उर्फ शूटर को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी नवीन नगर में 17 मई को सूरज की हत्या का मामला दर्ज हुआ था। उस पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा की टीम ने दो आरोपी रोहन उर्फ गुल्लू व आकाश को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया था। उन्होंने बताया कि संतोष के कहने पर सागर उर्फ शूटर ने उन्हें हथियार उपलब्ध कराया था। सूचना के आधार कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए हथियार उपलब्ध करवाने वाले आरोपी संतोष (25) व सागर उर्फ शूटर (25) को नोएडा के गांव याकूतपुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी संतोष, मुख्य आरोपी आकाश ...